धर्म के प्रति जागरूकता
धर्म की समझ यदि मात्र कुछ शब्दों में ही व्यवहारिक तौर पर धर्म को समझना हैं तो कहा जा सकता हैं कि — धर्म अर्थात वह धारणा जिससे सृष्टि के कण-कण का कल्याण सुनिश्चित हो। धर्म अर्थात, स्वयं से जुड़े कण-कण की सेवा। सेवा, परिजनों की, समाज की, धरती की, पशुओं कि यहाँ तक की…